न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अगस्त। बरमाणा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करके 4.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना बरमाणा पुलिस गत दिवस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान जब पुलिस सतलुज मोटर के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। भागते समय उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर पास खड़े ट्रक के पिछले बाएं टायर के पास फेंक दी।
पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर काबू किया और उसके द्वारा फेंकी गई वस्तु को बरामद कर जब उसका निरीक्षण किया तो यह चिट्टा निकला। इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर जब उसका वजन किया गया तो यह 2.03 ग्राम निकला। आरोपी की पहचान 18 वर्षीय अमन निवासी भटेड़ उपरली डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई पी.एन.बी. बैंक के सामने फौजी ग्राउंड ट्रक पार्किंग में की है। यहां पर पुलिस को देखकर एक व्यक्ति संदिग्ध हरकतें करने लगा और अपनी मुट्ठी में बंद पुड़िया जमीन पर फेंक दी। पुलिस ने जब संबंधित वस्तु को बरामद कर उसका निरीक्षण किया तो यह चिट्टा निकला। बरामद पुड़िया का वजन करने पर यह पॉलीथिन सहित 2.39 ग्राम और पॉलीथिन निकालने के बाद 2.01 ग्राम पाया गया।
आराेपी की पहचान 34 वर्षीय लीलाधर निवासी सौल डाकघर पटवाड़ा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।