मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर क्यों भड़के सुंदर सिंह ठाकुर, बोले - "वो कर रहे बचकानी बात"

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 22 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रस्तावित बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार विवाद का केंद्र खुद राज्य सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह बन गए हैं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों से इस प्रोजेक्ट पर राय मांगी है, जिस पर कुल्लू के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंत्री के इस कदम को "बचकानी हरकत" बताते हुए खुलकर सवाल उठाए हैं।

विक्रमादित्य को ये क्या कह गए सुंदर सिंह

सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा कि विक्रमादित्य सिंह मार्च महीने में जब इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन हुआ था, उस वक्त मंच पर बैठे थे और केंद्र सरकार की तारीफ कर रहे थे। अब जब काम शुरू होने को है, तो सोशल मीडिया पर लोगों की राय ले रहे है। पूर्व CPS ने इसे बचकानी हरकत करार दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। 

BJP को भी लिया आड़े हाथ, लगाए दोहरे रवैये के आरोप
सिर्फ मंत्री पर ही नहीं, विधायक सुंदर सिंह ने विपक्ष यानी भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनावों में बिजली महादेव रोपवे को लेकर प्रचार किया था, तब किसी ने विरोध नहीं किया। अब वही लोग इस प्रोजेक्ट के खिलाफ खड़े हैं, जो साफतौर पर दोगलेपन को दर्शाता है।

सुंदर सिेंह ने पेश किेए कई सारे सबूत

उन्होंने दस्तावेजों के साथ बताया कि बिजली महादेव रोपवे के लिए 2018 में पंचायत ने एनओसी दी थी, जिसमें मंदिर कमेटी द्वारा 8 शर्तें रखी गई थीं। उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे लोग देवता की आड़ में प्रोजेक्ट को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता को इससे रोज़गार और सुविधाएं मिलेंगी।

पूर्व BJP सरकार पर भी लगाए आरोप

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि 2009-10 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 1344 पेड़ों की कटाई इसी क्षेत्र में हुई थी, लेकिन तब कोई संघर्ष समिति या संवेदनशीलता की बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह रोपवे कुल्लू की आर्थिकी को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।

मंदिर कमेटी ने भी दी थी सहमति, रखी थीं 8 शर्तें

प्रेसवार्ता में सुंदर सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से भी प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें स्पष्ट रूप से 8 बिंदुओं पर सहमति के साथ रोपवे निर्माण को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है और जो लोग अब राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने पहले इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया था। उधर, सुंदर सिंह के फेसबुक लाइव के बाद से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही खेमों में चर्चा तेज हो चुकी है। एक ओर विधायक ने बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी ही सरकार के मंत्री पर भी तीखा प्रहार किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top