न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 31 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा अब शिमला के तारा देवी के बाद धर्मशाला और कुल्लू में वोल्वो बस सैल बनाया जाएगा और यही से ही प्रदेश तथा बाहरी राज्यों के लिए वोल्वो बसों का संचालन किया जाएगा। इससे जहां पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी, वहीं वोल्वो बसों के रखरखाव के लिए भी एचआरटीसी प्रबंधन को दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।
यह बात जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में एचआरटीसी वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुंचे एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा ने कही। अजय वर्मा ने कहा कि शिमला के बाद सबसे अधिक वोल्वो बसों का संचालन कुल्लू से किया जा रहा है और यह एचआरटीसी के लिए भी एक अच्छी खबर है।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन भी कर्मचारी की मांगों को लेकर लगातार काम कर रहा है और अब जल्द ही कर्मचारियों की वेतन विसंगति भी दूर की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पंजाब की तर्ज पर ही वेतन नियमों को लागू करता है।
ऐसे में पंजाब और हरियाणा में ट्रांसपोर्ट में कंडक्टरों को आउटसोर्स पर रखा जाने लगा और इसे नया वेतनमान ही नहीं हो पाया। एचआरटीसी के अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के साथ मिलकर वार्ता की जा रही है और अब जल्द ही उनके वेतन में आ रही विसंगतियों को भी दूर किया जाएगा।
श्री वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से चलाई जा रही वोल्वो बसों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है और उनके समय-समय पर चालान भी किया जा रहे हैं, लेकिन कई बार चालान होने के बाद भी यह संचालक सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब एचआरटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक शिमला में आयोजित की जाएगी और उसमें इन बसों के अवैध संचालन को रोकने के लिए नए नियम भी लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द कई फैसले जनता के हित में लेने वाली है, जिसका परिणाम भी जल्द सामने होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी चालक-परिचालक का जो एरियर है, उन्हें वह भी जल्द मिल जाएगा।
