हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने पाकिस्तान के समर्थन में लिखा, यहां जानें

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 08 जुलाई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इन दिनों चल रहे प्रवेश के दौर के समय में विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट से हैक हो गई। शाम चार बजे विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट hpuniv.ac.in को खोलने पर उसमें पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में कुछ अभद्र टिप्पणियां, फोटो नजर आ रही थी। इसकी सूचना विश्वविद्यालय को मिलने पर हरकत में आए प्रशासन ने साइट पर बंद कर मेंटेनेंस मोड में डाल दिया।

विवि के वेबसाइट इंचार्ज शशि डोगरा ने माना कि वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इन दिनों शिक्षण संस्थानों की साइटों के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायतें मिल रही है, जिसमें यूआरएल को बदल दिया जाता है, जिससे साइट को यूज करने वाला संस्थान की साइट पर न जा कर हैकर द्वारा डाले गए यूआरएएल एड्रेस पर ले जा कर अपने मैसेज डाल देते है। उन्होंने कहा कि फिलहाल साइट को बंद कर दिया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि कैसे यह छेड़छाड़ हुई है, जल्द ही साइट को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम साढ़े सात बजे तक विवि की इस मुख्य वेबसाइट को पर अंडर मैटेंनेस सॉरी फाॅर इनकनविन्यिस का मैसेज ही फ्लैश हो रहा था।

विश्वविद्यालय की साइट के साथ की गई इस छेड़छाड़ के कारण पीजी डिग्री कोर्स की चल रही प्रवेश और काउंसलिंग की प्रक्रिया का अपडेट लेने वाले प्रदेश भर के हजारों विद्यार्थी साइट को नहीं देख पाए। इससे उन्हें सबसे अधिक परेशानी रहती है। विश्वविद्यालय इन दिनों प्रवेश मेरिट हो, काउंसलिंग का शेड्यूल हो या फिर नए सत्र के शुरू होने पर जारी होने वाली जानकारी इसके लिए नियमित रूप से साइट को खोलते है, जिससे उन्हें सही समय पर सही जानकारी मिले।

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कहा कि विश्वविद्यालय की साइट के हैक किये जाने की सूचना मिली है। इसको लेकर मीटिगेशन टीम जांच कर रही है। हाल ही में साइबर अटैक बढ़े है, इसलिए उन्होंने विभागों, संस्थानों सहित आम लोगों को अपने सिस्टम को इस तरह के हमलों से बचाने के लिए सिक्योर रखें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top