हिमाचल : बारिश को लेकर बड़ा अपडेट, इन जिलों के लोगों को सर्तक रहने की जरूरत

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 08 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते भारी तबाही मचाने के बाद अब मॉनसून की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को भी प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में धूप खिली रही, सिर्फ़ कांगड़ा में थोड़ी बूंदाबांदी देखने को मिली। इस बार मॉनसून से सबसे ज़्यादा नुक़सान मंडी ज़िले में हुआ है।

राजधानी शिमला सहित हिमाचल के कई हिस्सों में सोमवार को दिन भर मौसम सुहावना रहा और धूप खिली रही। इससे अधिकतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम मिला-जुला रहने वाला है। 8, 9 और 10 जुलाई को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 11, 12 और 13 जुलाई को कुछ स्थानों पर ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर ज़िलों के कुछ हिस्सों के लिए हल्की बारिश का 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है। इसका मतलब है कि इन जगहों पर सावधानी बरतने की ज़रूरत है। इसके अलावा, मंगलवार को यानि आज बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना ज़िलों के कुछ जल-ग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बाढ़ आने की भी संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top