न्यूज अपडेट्स
शिमला, 29 जुलाई। (अनिल) उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के निदेशक मंडल और बस अड्डा प्रबंधन (Bus Stand Management) एवं विकास प्राधिकरण निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ावा देंगे।
महत्वपूर्ण निर्णय
सीसीटीवी कैमरे: यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश के सभी बस अड्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें बसों के अंदर भी सीसीटीवी लगाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
ऑनलाइन सुविधाएं: ऑनलाइन बस पास पोर्टल, ऑनलाइन इंस्पेक्शन मॉड्यूल, डिजिटल बस मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्लाइंग स्क्वायड पोर्टल और व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है। अब मोबाइल ऐप के माध्यम से बसों की लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी।
आधुनिक बस अड्डे: चंबा और ऊना में पुराने बस अड्डों की जगह पर आधुनिक पार्किंग और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे।
नए बस अड्डे: बिलासपुर के मंडी-भराड़ी, फतेहपुर, बद्दी और चंबा में नए बस अड्डों की टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
पीपीपी मोड: प्रस्तावित परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए पीपीपी मोड पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
भविष्य की योजनाएं
100 मिनी बसों की खरीद: बैठक में 100 मिनी बसों की खरीद को मंजूरी दी गई है।
कर्मचारियों के लिए पोर्टल: निगम के कर्मचारियों के लिए Himaccess पोर्टल की शुरुआत की गई है।
आय में वृद्धि: बैठक में बताया गया कि एचआरटीसी ने अब तक 66 करोड़ की आय अर्जित की है और आय में लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है¹।