न्यूज अपडेट्स
यूटिलिटी डेस्क। Flipkart GOAT Sale आज रात 12 बजे से शुरू हो रही है। यह सेल 12 से 17 जुलाई 2025 तक चलेगी। स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेस और कैमरों पर 85% तक की छूट मिलेगी। Flipkart Plus मेंबर्स को 11 जुलाई से अर्ली एक्सेस मिलेगा। iPhone 16 जैसे प्रीमियम फोन पर बंपर ऑफर होंगे। यह सेल खरीदारी का सुनहरा मौका है। अपनी विशलिस्ट तैयार करें और बचत का फायदा उठाएं।
शानदार बैंक ऑफर्स
Flipkart Sale में Axis, HDFC और IDFC First बैंक कार्ड्स पर 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अधिकतम 5,000 रुपये तक की छूट संभव है। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। पहली Flipkart UPI ट्रांजेक्शन पर 50 रुपये की अतिरिक्त छूट है। नो-कॉस्ट EMI विकल्प SBI, ICICI और Bajaj Finserv पर उपलब्ध हैं। इन ऑफर्स से खरीदारी और किफायती हो जाएगी।
iPhone 16 पर बंपर डील
iPhone 16 इस सेल का मुख्य आकर्षण है। 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन 60,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। अन्य स्मार्टफोन जैसे Samsung Galaxy S23, Vivo T2 Pro और Google Pixel 8 पर भी भारी छूट मिलेगी। Pixel 8 की कीमत 47,999 रुपये तक हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट्स के साथ कीमत और कम होगी। अपनी पसंद का फोन चुनें।
होम यूटिलिटी पर भारी छूट
होम अप्लायंसेस और यूटिलिटी प्रोडक्ट्स पर 85% तक की छूट मिलेगी। वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट टीवी और किचन आइटम्स सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। मानसून के लिए छाते और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं। मैट्रेस और फर्नीचर पर 80% तक डिस्काउंट है। यह सेल घरेलू जरूरतों को पूरा करने का शानदार मौका है। अपनी जरूरतों की लिस्ट बनाएं।
साइबर ठगी से रहें सावधान
Flipkart Sale के दौरान साइबर स्कैमर्स सक्रिय हो सकते हैं। फर्जी मैसेज, ईमेल या 1 रुपये में स्मार्टफोन जैसे लालची ऑफर्स से बचें। ये स्कैम बैंक खाते या सोशल मीडिया अकाउंट्स को निशाना बना सकते हैं। केवल आधिकारिक Flipkart वेबसाइट या ऐप से खरीदारी करें। संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें। सुरक्षित खरीदारी के लिए सतर्क रहें।