बिलासपुर : एएसपी के खिलाफ नारेबाजी - पुलिस मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग: बंबर ठाकुर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 04 जुलाई। सदर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष देशराज ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार शाम को कांग्रेस पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर के गुरुद्वारा चौक से लेकर चम्पा पार्क तक कैंडल मार्च निकाला और ए. एस. पी. के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की।

बाद में चम्पा पार्क में रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं पार्टी के पूर्व राज्य महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि 1 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे निकट के लखनपुर के पास कुणाला में 2 बाहरी गाड़ियों व एक मोटरसाइकिल पर सवार कोई 10-15 हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन उनके दोनों पी. एस. ओ. की मुस्तैदी के कारण उनकी जान बच गई. जिसके तुरंत बाद उन्होंने बिलासपुर सदर पुलिस थाना को फोन कर गाड़ियों के नंबर बताए और घटना का विवरण दिया कि कुछ बाहरी तत्वों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया है, इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

लेकिन जब दूसरे दिन तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की तोचे डी. सी. के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने के लिए एक शिष्टमंडल सहित डी. सी. कार्यालय जा रहे थे। तभी उन्हें अकारण पुलिस उप अधीक्षक ने रोकने का प्रयास किया और उन्हें धमकी दी कि यदि आगे बढ़े ती उन्हें कथित शूट कर दिया जाएगा, जबकि उसके बाद अपने गलत कृत्यों पर पर्दा डालने के लिए मनघड़ंत कहानियां बना रहे हैं और उल्टा उन पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने ए. एस.पी. के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की भी मांग की।

बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह कोई अचानक नहीं है कि जब जब भी ए. एस. पी. के पास एस.पी. का चार्ज आता है और जब-जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर आते हैं तो बाहर से वाहनों में शूटर लाकर उन पर कथित हमला करके जान से मारने का प्रयास किया जाता है, इन सबकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी और उनके जीवन को सुरक्षा देना राज्य सरकार और प्रशासन का काम है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके विरुद्ध दर्ज सभी पुलिस मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए या सी.बी.आई. को मामला सौंप कर सच्चाई का पता लगाया जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी ही सके और उन्हें न्याय मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top