न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 जुलाई। बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार(Rahul Kumar) ने शुक्रवार को सब्जी मंडी और मीट मार्केट का औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। इस दौरान उन्होंने वहां व्याप्त गंदगी और अधूरी विकास परियोजनाओं को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मीट मार्केट से डियारा सेक्टर (Diara Sector) तक पूरे क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर साफ-सफाई और सीवरेज व्यवस्था को युद्धस्तर पर सुधारा जाए।
निरीक्षण के दौरान उठाए गए मुद्दे:
गंदगी और साफ-सफाई: उपायुक्त ने कहा कि गंदगी फैलने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है और यदि इस दिशा में तत्काल प्रभाव से सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को 15 अगस्त तक पूरे क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की अंतिम समयसीमा तय की।
सीवरेज व्यवस्था: उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मीट मार्केट से डियारा सेक्टर तक पूरे क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर सीवरेज व्यवस्था को सुधारा जाए।
जल निकासी नालों की समस्या: स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिन जल निकासी नालों में पेयजल आपूर्ति की पाइपें डाली गई हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए ताकि बरसात के मौसम में सफाई में कोई अड़चन न आए।
सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग: हिमुडा बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य जितेन्द्र चंदेल ने मांग की कि ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। उपायुक्त ने इस पर सहमति जताई और कहा कि जो भी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाता पकड़ा जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विकास परियोजनाओं की जानकारी:
सब्जी मंडी में हैंडपंप: एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन ने जानकारी दी कि सब्जी मंडी में 5 लाख रुपये की लागत से एक हैंडपंप लगाया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है।
सड़क मरम्मत: सड़क मरम्मत हेतु 3.60 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
एपीएमसी के पुराने भवन की मरम्मत: एपीएमसी के पुराने भवन की मरम्मत के लिए 37 लाख रुपये का बजट पास किया गया है।
उपायुक्त की चेतावनी
उपायुक्त ने साफ कर दिया कि जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।