न्यूज अपडेट्स
शिमला, 26 जुलाई। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर उपमंडल ठियोग में एक HRTC बस के ड्राइवर को एक सवारी से बेरहमी से पीट दिया है। मामले की शिकायत बस के कंडक्टर ने थाने में दर्ज करवाई है।
HRTC ड्राइवर पर हमला
HRTC ड्राइवर पर हुए इस हमले के बाद ड्राइवर-कंडक्टरों में भारी रोष है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, ठियोग पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवारी बन घुसा गुंडा
कंडक्टर सनी कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते कल सुबह करीब 7.45 पर ड्राइवर अजय कुमार बस को लेकर माईपुल से शिमला जा रहा था। इसी दौरान जब ठियोग के चियोग इलाके में उसने सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी- तो एक सवारी ड्राइविंग सीट की तरफ से बस में घुसी।
मुंह पर झड़ दिए मुक्के
बस के अंदर घुसते ही उसने अजय पर हमला कर दिया। आरोपी ने अजय को गले से पकड़ कर उसके मुंह पर तीन-चार जोरदार मुक्के झड़ दिए। साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी। इस हमले में अजय की आंखों और मुंह पर काफी चोट आई है।
फिलहाल, पुलिस टीम ने कंडक्टर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कौन था और उसने ड्राइवर पर हमला क्यों किया।