न्यूज अपडेट्स
शिमला, 11 जून। पंजाब और हिमाचल के बीच अब गाड़ियों के टैक्स को लेकर तकरार तेज हो गई है। हिमाचल सरकार द्वारा पंजाब से आने वाले वाहनों पर टैक्स लगाए जाने के विरोध में अब नंगल नगर परिषद ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिसका सीधा असर अब आम आदमी की जेब में पड़ेगा। बता दें कि अब हिमाचल को लोगों को पंजाब जाना महंगा हो जाएगा।
हिमाचली वाहनों से वसूला जाएगा टैक्स
नंगल नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब हिमाचल से पंजाब में आने वाले वाहनों से भी टैक्स वसूला जाएगा। यह प्रस्ताव स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को स्वीकृति के लिए भेजा गया है और अब यह देखना बाकी है कि विभाग इसे मंजूरी देता है या नहीं।
हिमाचल पर लगाया पक्षपात का आरोप
बैठक में परिषद सदस्यों ने खुलकर कहा कि हिमाचल सरकार पंजाब के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। जब कोई गाड़ी पंजाब से हिमाचल में प्रवेश करती है, तो उससे तुरंत टैक्स वसूला जाता है, जबकि हिमाचल की गाड़ियां बिना किसी शुल्क के पंजाब में आती-जाती हैं। नेताओं ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि 'एकतरफा टैक्स नीति' को खत्म किया जाए और हिमाचल को भी उसी के नियमों में जवाब दिया जाए।
क्या हो सकता है असर?
इस फैसले से सीमा क्षेत्र में रह रहे आम लोग, जो रोज़मर्रा में दोनों राज्यों के बीच यात्रा करते हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
व्यापारिक गतिविधियां, खासकर नंगल और बिलासपुर के बीच की, इससे धीमी हो सकती हैं।
ट्रांसपोर्टर्स और पर्यटक वाहन मालिकों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका है।
राजनीतिक पारा चढ़ा
यह निर्णय ऐसे समय आया है जब हिमाचल और पंजाब के बीच पहले से ही भाखड़ा नंगल परियोजना, पानी के हिस्से और बिजली के बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही है। ऐसे में यह नया टैक्स विवाद दोनों राज्यों के बीच बढ़ती कड़वाहट का नया अध्याय बन सकता है। बता दें कि पहले ही पड़ोसी राज्य पंजाब के साथ हिमाचल के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे है। आए दिन पंजाब में हिमाचल की एचआरटीसी गाड़ियों पर हमले की खबरें आती है। वहीं, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को लेकर भी पंजाब और हिमाचल के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है।