हिमाचल : एचआरटीसी बस चालक ने पहाड़ी से टकराई बस, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 30 जून। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रदेश में भारी बारिश के बाद इन सड़क हादसों में और भी इजाफा हो गया है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के मंडी जिला में भी देखने को मिला है। यहां एक एचआरटीसी की बस पहाड़ी से जा टकराई है। बड़ी बात यह है कि इस बस को खुद चालक ने ही पहाड़ी से टकरा दिया। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

मंडी के पंडोह में हुआ हादसा

दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बडा हादसा उस समय टल गया, जब एक एचआरटीसी बस चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं बस में सवार चालक और परिचालक के अलावा सवारियां भी सुरक्षित हैं। यह हादसा मंडी जिलीा के पंडोह के पास हुआ है।

बस की फट गई थी ब्रेक पाइप

मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस की ब्रेक पाइप अचानक फट गई। यह बस कासना से मंडी वाया टेपर आ रही थी और पंडोह डैम के पास पहुंचते ही तकनीकी खराबी के कारण उसकी ब्रेक प्रणाली फेल हो गई। हालात को भांपते हुए चालक ने समय रहते निर्णय लिया और बस को सड़क के दूसरी ओर मौजूद पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस डैम की तरफ गिरने से बच गई।

डैम में गिर सकती थी बस

हादसे के समय बस में चार यात्रियों के अलावा चालक और परिचालक मौजूद थे। सौभाग्यवश, सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है। इस हादसे में बस को भी हल्का नुकसान पहुंचा है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि कुछ क्षणों के लिए सभी की सांसें थम गई थीं। स्थिति बेहद नाजुक थी और थोड़ी सी चूक एक बड़ा हादसा बन सकती थी। लेकिन बस चालक ने बेहद सूझबूझ और साहस दिखाते हुए बस को सुरक्षित दिशा में मोड़कर एक गंभीर त्रासदी को टाल दिया।

13 साल पुरानी थी बस

एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि संबंधित बस करीब 13 वर्ष पुरानी है। विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच करेगी जिसके बाद ही हादसे के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

बढ़ते सड़क हादसों बने चिंता का विषय

हाल के वर्षों में हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। तकनीकी खराबियोंए पुराने वाहनों और खराब सड़कों के कारण कई कीमती जानें जा चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस दिशा में तत्काल नीतिगत कदम उठाने की आवश्यकता है।

लोगों ने की चालक की तारीफ

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि चालक ने जान की परवाह किए बिना सभी को सुरक्षित रखने के लिए जो कियाए वह सराहनीय है। वहीं स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम से मांग की है कि बसों की तकनीकी जांच को अनिवार्य रूप से नियमित किया जाए और पुराने वाहनों को समय रहते सेवाओं से हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top