बिलासपुर, 28 जून। कीरतपुर नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk Fourlane) शुरू होने के बाद HRTC ने कई रूटों में बदलाव किया है। बिलासपुर डिपो (Bilaspur Depot) ने अधिकतर रूटों को बदल दिया है। नाममात्र रूटों पर अब पुराने नेशनल हाइवे (Old National Highway) से बसों को भेजा जाता है। बस रूटों (Bus Routes) की संख्या में कमी होने के कारण स्वारघाट क्षेत्र की जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें स्वारघाट मार्ग पर बस रूटों की संख्या में कमी आने के बाद प्रभावित क्षेत्र के लोग HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर में पहुंचे लेकिन वहां क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) मौजूद नहीं होने के कारण प्रभावित ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में अधीक्षक (Suprintendent) को मांग पत्र सौंपा साथ ही उपायुक्त बिलासपुर को भी ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने कीरतपुर से जाहु बस सेवा को वाया स्वारघाट शुरू करने की मांग की है।
SMC (School Management Committee) स्वारघाट के प्रधान और अन्य सदस्य भी मांग पत्र देने के दौरान मौजूद रहे। SMC के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कीरतपुर से जाहु बस रूट वाया स्वारघाट चलता था जिससे स्कूली बच्चों को घर जाने के लिए सही समय पर बस मिल जाती थी लेकिन इस बस को HRTC बिलासपुर प्रबंधन ने फोरलेन से उस रूट को डायवर्ट कर दिया। अब स्कूली बच्चों को घर पहुंचने के समस्या हो रही है क्योंकि पुराने नेशनल हाइवे पर लंबे अंतराल पर बसें चलती है। उन्होंने कहा इस संबंध में बस को दोबारा से शुरू करने के लिए मांग पत्र दिया है उम्मीद है कि जल्दी बस को शुरू किया जाएगा।
सरकारी नंबर लंबे समय से बंद
ग्रामीणों ने कहा कि HRTC बिलासपुर क्षेत्रीय प्रबंधक का जो सरकारी नंबर है वह लंबे समय से स्विच ऑफ आ रहा है। बस रूट से संबंधित कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला हमेशा फोन स्विच ऑफ ही आया। ग्रामीणों ने मांग की है कि जो HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर का सरकारी नंबर है उसे सेवा में रखा जाए या फिर कोई अन्य नंबर उपलब्ध करवाया जाए।
DC को सौंपा ज्ञापन
पूर्व जिला युवा कांग्रेस (Youth Congress) के सचिव अनिल कश्यप ने बताया बस सेवा का संचालन शुरू करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा है साथ ही साथ HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक का सरकारी नंबर (Govt Number) लंबे समय से बंद है इस संबंध में भी उपायुक्त महोदय को लिखित रूप में अवगत करवाया है। उपायुक्त बिलासपुर (DC Bilaspur) से इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
ग्रामीणों का कहना है कि बस सेवा संचालन की मांग उपायुक्त बिलासपुर ने ध्यानपूर्वक सुनी और जल्द इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।