न्यूज अपडेट्स
चंबा, 28 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार की मौत अब रहस्यमयी हादसे से बढ़कर एक संदिग्ध हत्या की कहानी बनती जा रही है। यहां गंड निवासी नवीन कुमार का शव तीसा क्षेत्र में एक नाले से बरामद हुआ, लेकिन अब पुलिस जांच में सामने आए तथ्य इस मौत को साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित घटना की ओर इशारा कर रहे हैं।
होटल पार्टी से शुरू हुई कहानी
घटना से पहले नवीन कुमार तीसा क्षेत्र के एक होटल में पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में कंपनी के दो अधिकारी विकास और अंकित, एक ठेकेदार राहुल चौहान और होटल संचालक विकास शामिल थे। पार्टी के दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट में नवीन की नाक से खून निकल आया और होटल स्टाफ ने उसका मुंह साफ करवाया था। होटल कर्मियों ने बताया कि इसके बाद नवीन कुछ देर सीढ़ियों पर बैठा रहा और फिर कमरे में चला गया। लेकिन उसके बाद क्या हुआ ये अब तक सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
सुबह नाले में मिला शव
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रातभर किसी ने भी नवीन के लापता होने की सूचना नहीं दी। उसकी बाइक होटल के रिसेप्शन के बाहर खड़ी मिली। अगली सुबह स्थानीय लोगों ने नवीन का शव नाले में पड़ा देखा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये भी रही कि जिन लोगों के साथ नवीन रात में था, उनमें से कोई भी सुबह घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।
नूरपुर से आई आरएफएसएल (RFSL) की फॉरेंसिक टीम ने होटल और घटनास्थल की गहन जांच की। टीम को कमरे के अंदर और होटल के बाहर खून के निशान मिले, जिन्हें साफ करने की कोशिश की गई थी। ये सभी नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स इन खून के धब्बों को मारपीट की पुष्टि मान रही हैं।
तीन आरोपी होटल में ही मिले
पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है । जिनमें तीन आरोपी सुबह तक होटल के अंदर ही मौजूद थे। उनसे लगातार पूछताछ जारी है और हर घंटे केस की परतें खुलती जा रही हैं।
नवीन के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। वे इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह महज एक हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है जिसे पार्टी और होटल की आड़ में अंजाम दिया गया। बता दें कि नवीन की पत्नी लगातार इंसाफ की गुहार लगा रही है। वहीं, नवीन का एक 6 साल का छोटा बेटा भी है जिसकी जिम्मेदारी अब नवीन की पत्नी पर आ गई है।