बिलासपुर : प्रशासन के साथ ग्रामीणों की बैठक बेनतीजा, कंपनी महाप्रबंधक का जलाया पुतला, आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई

News Updates Network
0
Bilaspur: Meeting of villagers with administration inconclusive, effigy of project manager burnt, will fight till the last breath
पुतला जलाते हुए ग्रामीण : फोटो

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 18 जून। पिछले कल रेलवे टनल के बाहर धरने पर बैठे प्रभावित ग्रामीणों से उपायुक्त राहुल कुमार मिलने पहुंचे थे। उसके बाद मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार ने लोगों के घरों में आई दरारों को भी देखा। जिसके बाद प्रभावित ग्रामीणों को आज बातचीत के लिए बुलाया गया था। आज 11 बजे प्रशासन और प्रभावित ग्रामीणों की बैठक हुई है। जानकारी के अनुसार यह बैठक बेनतीजा रही है। 

सूची में कुछेक शामिल नामों को नहीं किया गया बैठक में शामिल

जानकारी के मुताबिक 11 बजे आज प्रशासन और ग्रामीणों की बैठक हुई लेकिन सूची में शामिल कुछेक नामों को बैठक में शामिल नहीं किया गया। कमेटी के नुमाइंयों का कहना है कि जिला प्रशासन डेंजर जोन में कितने मकान है उनकी सूची को सार्वजनिक करें।

कमेटी में कोई तकनीकी अधिकारी शामिल नहीं

प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि जो प्रशासन की तरफ से कमेटी गठित की गई है उसमें कोई भी तकनीकी अधिकारी नहीं है और न ही उस कमेटी में कोई भी ग्रामीण शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि बैठक सार्वजनिक होने के कारण मीडिया को आमंत्रित किया गया था लेकिन पत्रकारों को बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया और वहां पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। उन्होंने कहां यदि मीडिया को बैठक से बाहर रखा जाएगा तो हम प्रशासन की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। 

ग्रामीणों की CM सुक्खू से मांग

प्रभावित ग्रामीणों ने CM सुक्खू से मांग की है कि आंदोलन को 18 दिन हो चुके है और क्रमिक अनशन का आज 5वाँ दिन है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। हमारी मांग यह है कि इस मामले में हाई पावर कमेटी का गठन करके तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल किया जाए जो इसका मूल्यांकन करने में सक्षम हो। 

घरों की रिपेयर को लेकर बरगलाने का प्रयास

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने बैठक में घरों की रिपेयर का प्रस्ताव रखा जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमारी मांग यह कि की जो डेंजर जोन में मकान है उन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया जाए और उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा है जबतक लिखित रूप में प्रशासन की तरफ से समय का समाधान नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मनमानी बिल्कुल नहीं होगी बर्दाश्त : रजनीश

मंच के मुख्य कानूनी सलाहकार रजनीश शर्मा ने कहा कि रेलवे टनल निर्माण कार्य में कार्यरत मैक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कंपनी के अधिकारी अति शीघ्र तकनीकी सक्षम वैज्ञानिकों से रिपोर्ट लेकर डेंजर जोन क्षेत्र में स्थित घरों को चिन्हित कर उसका भूमि अधिग्रहण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बातचीत के माध्यम और तकनीकी पहलुओं को भी ध्यान में रखकर तय समय सीमा के भीतर लोगों की समस्या का निराकरण करना चाहिए ताकि 18 दिनों से जारी हड़ताल में भूखे प्यासे बैठे गरीब लोग अपने घर जाकर रोजी-रोटी का कार्य कर सकें।

टनल के बाहर आक्रोषित ग्रामीणों ने जलाया पुतला

आपको बता दें ग्रामीणों की प्रशासन के साथ बैठक बेनतीजा होने के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने टनल के बाहर आंदोलन स्थल पर रेलवे टनल कंपनी मैक्स इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर मुरली का पुतला जलाया। आज भी आंदोलन स्थल पर पांच लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है। डिंपल कुमार मदनलाल अरुण सिंह मराठा, सावित्री देवी अनिल कुमार अनशन पर बैठे हुए है। उन्होंने कहां यदि प्रशासन मांगो को पूरा नहीं करता है तो जल्द आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top