न्यूज अपडेट्स
FASTag News: आम आदमी की सड़क यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने FASTag आधारित सालाना पास की शुरुआत की घोषणा की है. यह नया सालाना पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसकी कीमत ₹3,000 रखी गई है. यह पास गैर-कमर्शियल निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.
इस सालाना पास की वैधता पास के एक्टिवेशन की तारीख से 1 साल या 200 ट्रिप्स तक मान्य होगा, जो भी पहले पूरा हो. इस सुविधा के तहत देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करना अब और भी आसान और किफायती होगा.
मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सरकार जल्द ही इस सालाना पास को एक्टिव और रिन्यू कराने के लिए राजमार्ग यात्रा एप (Rajmarg Yatra App) के साथ-साथ NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक डेडिकेटेड लिंक भी उपलब्ध कराएगी.
यह नई पॉलिसी उन टोल प्लाजा से जुड़ी पुरानी समस्याओं को हल करेगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं. सालाना पास के माध्यम से टोल भुगतान एक ही सरल और सस्ती प्रक्रिया में हो जाएगा, जिससे टोल बूथों पर लंबी कतारें, जाम और विवाद कम होंगे.