बिलासपुर: टनल के बाहर धरने पर बैठे प्रभावित किसान -घरों में आई दरारें, डर के साए में जीने को मजबूर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 16 जून। रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच बिलासपुर के गरीब BPL परिवारों के घरों में टनल निर्माण से दरारें आने की वजह से मजबूरन निराकरण ना होने की वजह से हड़ताल पर बैठे हैं। आपको बता दें एक निजी कंपनी इस रेलवे टनल का निर्माण कर रही है। इस टनल के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है क्योंकि टनल का निर्माण उसके लिए मुसीबत बन चुका है। जिसके कारण ग्रामीणों के घरों में दरारें आ चुकी है। 

प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं

आपको बता दें कि प्रभावित ग्रामीण अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे है वह लगातार टनल नंबर 17 के बाहर तंबू लगाकर बैठे है क्योंकि अभी तक सरकार के द्वारा उनकी समस्या का हल नहीं किया गया है और न ही प्रशासन की तरफ से कोई समाधान की उम्मीद नजर आ रही है। 

आंदोलन का 16वां और क्रमिक अनशन का तीसरा दिन

आपको बता दें कि प्रभावित ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है। आज आंदोलन का 16वें दिन में प्रवेश कर चुका है। साथ ही साथ क्रमिक अनशन का आज तीसरा दिन है। आंदोलन में बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है। लेकिन इस बीच प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को कोई राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आज रामलाल, अजय कुमार, मीना देवी, शारदा देवी व अन्य लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है।

अंतिम सांस तक लड़ेंगे लड़ाई

प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे और जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान निकाला जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई समाधान नहीं निकाला जाता है तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा चाहे हमें अंतिम सांस तक ही क्यों न लड़ना पड़े।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top