न्यूज अपडेट्स
शिमला, 16 जून। निगम (एचआरटीसी) के शिमला डिपो में तैनात एक परिचालक की ओर से दुर्व्यवहार करने की मामला सामने आया है। वहीं परिचालक ने भी धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए हैं। लोकल यूनिट 2 में तैनात परिचालक नीतिश कुमार शनिवार दोपहर बाद लालपानी से बस स्टैंड आ रहा था।
लालपानी से एक सवारी बस में सवार हुई। टिकट की बात कही तो उक्त सवारी ने आईकार्ड होने की बात कही। जब कार्ड दिखाने की बात कही तो सवारी ने टिकट बनाने को कहा। बाद में सवारी ने पुराने बस स्टैंड में अड्डा प्रभारी से शिकायत की और कहा कि कंडक्टर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है।
इसके बाद जब कंडक्टर को बुलाया गया तो पता चला कि उक्त शिकायतकर्ता नाम नागेंद्र सिंह है। नागेंद्र सिंह ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। मामला धक्कामुक्की तक जा पहुंचा। हालांकि वहां मौजूद यूनियन के पदाधिकारी ने कंडक्टर को ड्यूटी रूम से बाहर निकाल दिया। वहीं कंडक्टर ने अपनी शिकायत में प्रशासन से यह मांग की है कि अगर आईकार्ड मांगना ड्यूटी का हिस्सा नहीं है, तो फिर परिचालक की जिम्मेदारी क्या है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग अधिकारियों से उठाई है।
मामला ध्यान में आया है, इसकी जांच की जाएगी। नियमानुसार पहले दोनों पक्षों के बयान सुने जाएंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। - देवासेन नेगी डीएम, एचआरटीसी