Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हांगकांग से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, हवा में ही वापिस हांगकांग लौटी फ्लाइट

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
नेशनल डेस्क। हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को तकनीकी समस्या के संदेह के चलते बीच रास्ते से लौटना पड़ा। इस फ्लाइट का संचालन बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से किया जा रहा था। उड़ान के दौरान पायलट को किसी तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला, जिसके बाद सुरक्षा नियमों के तहत यह निर्णय लिया गया कि विमान को वापस हांगकांग लाया जाए। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का यह मामला इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में इसी मॉडल के विमान की दुर्घटना में 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने विमान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। अब एक बार फिर उसी तरह के विमान में तकनीकी खामी की खबर ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है।

ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने भी उड़ान के बाद लौटने का फैसला लिया

कुछ ही दिन पहले, लंदन से चेन्नई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA35 को भी फ्लैप सिस्टम में खराबी आने के कारण बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा था। पायलट ने हवा में ईंधन गिराकर विमान का वजन कम किया और सुरक्षित लैंडिंग करवाई। इस दौरान फ्लाइट लगभग 1 घंटे 45 मिनट तक हवा में ही रही।

लुफ्थांसा की फ्लाइट को बम की धमकी के चलते यू-टर्न लेना पड़ा

इसी बीच, जर्मनी से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH752 को भी फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा क्योंकि उसे बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। एसओपी के तहत सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई और विमान को सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।

लखनऊ में सऊदी विमान के पहियों से निकला धुआं

15 जून को लखनऊ एयरपोर्ट पर जेद्दा से आए एक सऊदी विमान के लैंडिंग गियर से धुआं निकलता देखा गया। तत्काल एआरएफएफ (एयरपोर्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग) टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!