बिलासपुर : मेले में चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, सीरिंज समेत यह सामान भी हुआ बरामद

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 16 जून। नशा तस्करी के खिलाफ हिमाचल पुलिस ने बिलासपुर के बाड़ीधार मेले में बड़ी कार्रवाई की। शिव मंदिर के पास दो युवकों को सिरिंज और चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताती है।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

बाड़ीधार मेले में कानून व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिव मंदिर के पास दो युवक नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची। संदिग्धों को मेले के नियंत्रण कक्ष लाया गया। इस कार्रवाई ने मेले में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।

संदिग्धों की पहचान और तलाशी

पकड़े गए युवकों की पहचान सूरज प्रकाश और कश्मीर सिंह उर्फ कम्मु के रूप में हुई। दोनों बिलासपुर के धार-टटोह के निवासी हैं। तलाशी से पहले पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 50 के तहत विधिवत सूचना दी। युवकों ने डीएसपी संदीप शर्मा की मौजूदगी में तलाशी देने की सहमति दी। डीएसपी को नियंत्रण कक्ष बुलाया गया।

बरामद सामग्री

कश्मीर सिंह की पैंट की जेब से एक सिरिंज, लिप बाम, लाइटर और नौ पुड़ियों में चिट्टा मिला। सूरज प्रकाश के पास से सिरिंज, आठ पुड़ियों में चिट्टा, एक काली डिब्बी और 3010 रुपये नकद बरामद हुए। कुल 17 पुड़ियों में 4 ग्राम चिट्टा था। दोनों ने पूछताछ में नशीला पदार्थ होने की बात कबूली।

पुलिस कार्रवाई और मामला दर्ज

पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 और 42(2) के तहत मामला दर्ज किया। डीएसपी संदीप शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की। पुलिस अब नशे के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top