धर्मशाला में युवतियों के द्वारा चलती गाड़ी से कूदने की घटना में नया मोड़, पुलिस जांच में हुआ यह खुलासा, यहां जानें

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा, 06 मई। धर्मशाला में शनिवार रात को दो युवतियों के चलती गाड़ी से कूदने की घटना ने जहां सनसनी फैला दी थी, वहीं अब पुलिस जांच में यह मामला एक बड़ी गलतफहमी के रूप में सामने आया है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद स्पष्ट हुआ है कि युवतियों ने कोतवाली बाजार के पास एक अज्ञात वाहन से लिफ्ट ली थी। जब उन्होंने गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, तो चालक ने वाहन नहीं रोका, जिससे घबराकर दोनों युवतियों ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी।

चालक की पहचान एक सरकारी विभाग के कर्मचारी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने बताया कि वह वाहन चलाते समय फोन पर बात कर रहा था, इसलिए उसे युवतियों की आवाज सुनाई नहीं दी और वाहन नहीं रुक पाया।

पुलिस ने पीड़िताओं के बयान दर्ज किए और दोनों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया, जिसमें कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई। युवतियों ने भी साफ किया कि चालक ने उनके साथ कोई अनुचित व्यवहार नहीं किया। उन्होंने आगे शिकायत दर्ज करवाने से इंकार कर दिया और अब वे सुरक्षित अपने गृह राज्य लौट चुकी हैं।

एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर बिना जांच-पड़ताल के कोई भी भ्रामक जानकारी साझा न करें, ताकि अफवाहों से बचा जा सके और सच्चाई सामने आ सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top