न्यूज अपडेट्स
शिमला, 06 मई। हिमाचल में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत शिमला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इंटर स्टेट ड्रग्स तस्कर गिरोह ‘शर्मा गैंग’ के मुख्य सरगना अशोक खजूरिया उर्फ शर्मा उर्फ बिल्ला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को सोमवार देर शाम शिमला लाया गया, जहां उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
शर्मा गैंग का पर्दाफाश
अशोक खजूरिया मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से पंजाब व जम्मू-कश्मीर से हिमाचल में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अभी नशा तस्करी के किसी और बड़े नेटवर्त का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक, अशोक एक लंबे समय से फरार चल रहा था और विभिन्न राज्यों में पनाह लेकर लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। लेकिन शिमला पुलिस की SIT ने हरियाणा, दिल्ली और यूपी में उसे ढूंढने के लिए एक योजनाबद्ध अभियान चलाया, जिसकी बदौलत उसे गाजियाबाद के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।
ड्रग्स की कमाई से करता था ऑनलाइन सट्टा
पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अशोक नशे के कारोबार से कमाए गए पैसे को हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाले एक शख्स के माध्यम से आईपीएल के दौरान ड्रीम-11 में सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल करता था। इस नेटवर्क की जांच भी अब पुलिस के रडार पर है।
पहले खा चुका है जेल की हवा
गौरतलब है कि अशोक के खिलाफ पहले भी एसटीएफ मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उस मामले में उसके कब्जे से पांच किलो हेरोइन बरामद हुई थी और वह करीब सात साल तक जेल की हवा खा चुका है।
जांच में खुली गिरोह की परतें
10 अप्रैल को शिमला पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े एक सदस्य मोती शर्मा को 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। उसी समय से पुलिस को इस नेटवर्क की गंभीरता का अंदाजा हुआ। आगे की जांच में पुलिस ने 19 अप्रैल को अहम सुराग जुटाया और अशोक खजूरिया के भतीजे को जम्मू-कश्मीर से दबोचा, जो इस नेटवर्क में सक्रिय रूप से शामिल था। साथ ही हमीरपुर से संजय कुमार नामक एक अन्य तस्कर को 130 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया।
कई राज्यों में फैला है नेटवर्क
इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी की थी, लेकिन तब अशोक हाथ नहीं आया। आखिरकार, अब उसे उत्तर प्रदेश से पकड़कर शिमला लाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य राज्यों में भी छानबीन की जाएगी। शिमला पुलिस आज अशोक को कोर्ट में रिमांड के लिए पेश करेगी, ताकि गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।