न्यूज अपडेट्स
सोलन, 28 मई। परवाणू के सेक्टर-4 नारायल क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें हाई टेंशन तार की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक ट्रांसफार्मर का कंडेन्सर फट गया और उससे निकला हाई टेंशन तार सड़क पर आ गिरा। तार की चपेट में आने से दोनों युवक मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रांसफार्मर के कंडेन्सर में विस्फोट होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों की मृत्यु की पुष्टि कर दी गई है।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के असली कारणों का खुलासा पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही किया जा सकेगा।