हिमाचल: सुक्खू सरकार की तीन अफसरों पर बड़ी कार्रवाई - ACS, DGP और SP को हटाया

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 28 मई। विमल नेगी मौत मामले में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद सरकार ने तीन बड़े अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। डीजीपी, एसीएस (होम) और एसपी शिमला तीनों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं एसपी को मेडिकल लीव पर दिया गया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कार्रवाई को ‘अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा संदेश’ बताया है। दरअसल, हाई कोर्ट में पेश की गई तीनों अफसरों की स्टेटस रिपोर्ट अलग-अलग थी, जिससे सरकार की किरकिरी हुई और अदालत का भरोसा भी डगमगाया।

क्या है मामला?

संदिग्ध परिस्थितियों में विमल नेगी की मौत के बाद पुलिस जांच पर सवाल उठे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे सामान्य मौत करार दिया। सोशल मीडिया पर दबाव और जनआंदोलन के बाद परिजनों ने मामला हाई कोर्ट पहुंचाया, जहां अदालत ने सीधे सीबीआई जांच के आदेश दे दिए।

सरकार की फौरन प्रतिक्रिया

सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, “मामले में अफसरों की असंगत रिपोर्ट्स को गंभीर अनुशासनहीनता माना गया है। सरकार ऐसे मामलों में एक राय और पारदर्शिता चाहती है।”

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top