न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 27 मई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला के प्रिंसिपल हिमांशु मोंगा को निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित अनुचित व्यवहार को लेकर सामने आए वीडियो और 35 छात्राओं के बयान के आधार पर की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 21 मई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें प्रिंसिपल पर एक छात्रा के साथ अस्पताल परिसर में अनुचित व्यवहार करने के आरोप लगाए गए। वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज की छात्राओं ने इसका विरोध किया और उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तत्काल जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी ने छात्राओं से पूछताछ की और 35 छात्राओं के बयान दर्ज किए। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद तकनीकी शिक्षा निदेशालय, सुंदरनगर के आदेश पर हिमांशु मोंगा को निलंबित कर दिया गया है।