हिमाचल : नशे में धुत्त युवक ने खुद को ही मारी गोली - मानसिक रूप से परेशान था युवक, जांच में जुटी पुलिस

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 01 मई। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंस कर अपनी जान गंवा रही है। अब तक कितने ही युवाओं की जान नशे की ओवरडोज से हो चुकी है। ऐसे ही नशे की लत ने अब एक और युवक की सांसें छीन ली हैं। हालांकि इस युवक की मौत नशे की ओवरडोज से नहीं हुई है। लेकिन युवक नशे का आदी था और पिछले काफी समय से परेशान था। युवक ने खुद को गोली मार ली है।

युवक ने खुद को गोली मारी

यह मामला मंडी जिला के सदर पुलिस थाना के तहत पड़ते दुदर गांव का है। यहां एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। युवक की गोली मारने के तुरंत बाद ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिस बंदूक से शख्स ने खुद को गोली मारी थी, उसे भी कब्जे में ले लिया है।

खुद को गोली मारने वाले शख्स की पहचान 38 वर्षीय मुकेश पटियाल पुत्र कमलकांत निवासी दुदर गांव जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक मुकेश के पिता ने बताया कि उनका बेटा बीते रोज बुधवार को घर पर ही मौजूद था। इसी दौरान उसने अपने आप को गोली मार दी। 

नशे की लत से मानसिक परेशानी में था युवक

कमलकांत ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मुकेश नशे की लत से जूझ रहा था। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रह रहा था। जिसका उसका उपचार भी चल रहा था। ऐसे में उसने मानसिक अवसाद के चलते ही खुद को गोली मार ली। युवक की इस तरह से मौत से उसके परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने बीएनएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस बंदूक के लाइसेंस से संबंधित जांच कर रही है।

बता दें कि मंडी जिला में इससे पहले भी नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत हो चुकी है। मंडी शहर के अलावा सुंदरनगर में भी चिट्टे के नशे ने युवकों की जान ली है। लेकिन नशे की लत में फंसे युवक द्वारा खुद को गोली मारने का यह पहला मामला सामने आया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top