Car Accident: इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर घायल, नोएडा रेफर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
उत्तराखंड के मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अमरोहा जिले के गजरौला में नेशनल हाईवे 9 पर हुआ, जब उनकी कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। पवनदीप चंपावत से नोएडा जा रहे थे। हादसे में उनके साथ दो अन्य लोग, अजय मेहर और ड्राइवर राहुल सिंह, भी घायल हुए। सभी को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उन्हें नोएडा रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ।

पवनदीप राजन सड़क हादसा: हादसे का विवरण

हादसा रात करीब 2:30 बजे गजरौला के सीओ ऑफिस के पास हुआ। पवनदीप की एमजी हेक्टर कार कैंटर से इतनी जोरदार टकराई कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पवनदीप के दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बचाया।

चिकित्सा स्थिति और अस्पताल में भर्ती

स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। द हिंदू के अनुसार, पवनदीप की हालत नाजुक है, लेकिन वह होश में हैं। डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। परिवार भी अस्पताल पहुंच चुका है।

हादसे की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि ड्राइवर राहुल सिंह को नींद की झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। पवनदीप के परिवार ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला लिया।

पवनदीप का करियर

पवनदीप, उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। उन्होंने 2015 में ‘द वॉयस इंडिया’ जीता और 2021 में ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी अपने नाम की। वह गायन के साथ-साथ गिटार, कीबोर्ड और तबला जैसे वाद्ययंत्रों में भी माहिर हैं। उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी लोकप्रियता जबरदस्त है।

सोशल मीडिया पर समर्थन

हादसे की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर समर्थन की बाढ़ आ गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी उनके लिए प्रार्थना की।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top