न्यूज अपडेट्स
चंबा, 05 मई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में एक टीजीटी टीचर ने अपनी ही सहयोगी शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ कर दी। शिक्षिका ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी टीचर उस पर करीब 2 साल से बुरी नजर रख रहा था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूरी बनाई तो प्रताड़ित करने लगा
महिला शिक्षक ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी किया है। वह उसका पीछा करता था। बार-बार किसी काम से उसके करीब आता था, लेकिन पीड़िता ने 2 साल से आरोपी से दूरी बनाए रखी। इससे नाराज आरोपी टीचर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीते दिनों जब वह स्कूल के टीचर रूम में अकेली थी तो आरापी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
लगा था दुष्कर्म का दाग
शिक्षिका ने पुलिस को कहा है कि इस बार पानी सिर से ऊपर गुजर चुका था, इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस के अनुसार, आरोपी टीचर पर इससे पहले भी दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। कुछ साल पहले टीचर पर एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने टीचर पर मामला दर्ज किया था। अब सवाल यह है कि ऐसे दागी टीचर को सेवा से बर्खास्त करने के बजाय उसे टीजीटी के पद पर बनाए रखा गया, जिसका नतीजा यह निकला कि आरोपी ने एक बार फिर छेड़छाड़ की हरकत कर दी।
पुलिस एक्शन लेती तो सलाखों के पीछे होता
ऐसे मामलों में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठते हैं। पिछले मामले में पुलिस की जांच का क्या हश्र हुआ? अगर पुलिस बिना दबाव के ठीक से जांच करती और कोर्ट में मजबूती से मामला रखती तो आरोप टीचर अभी तक बर्खास्त हो गया होता। SP चंबा अभिषेक यादव के मुताबिक, तीसा थाना में शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।