न्यूज अपडेट्स
मंडी, 13 मई । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आज एक बड़ी घटना पेश आई। मंडी जिला के सुंदरनगर बाईपास पर आज सोमवार देर शाम के पर्यटकों से भरी बस में अचानक आग लग गई। यह बस कुछ ही देर में आग का गोला बन गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यह बस दिल्ली से मनाली जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में ही यह जलकर राख हो गई।
दिल्ली से मनाली जा रही थी पर्यटकों की बस
बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटकों को लेकर एक बस मनाली की तरफ जा रही थी। सोमवार शाम को करीब चार बजे जब यह बस मंडी जिला के सुंदरनगर में बीएसएल जलाशय के पास सुंदरनगर बाईपास पर पहुंची तो अचानक बस में से धुंआ निकलने लगा। धुंआ अचानक बढ़ने लगा तो चालक ने फोरलेन पर सड़क किनारे बस को रोक दिया। चालक ने जैसे ही नीचे उतर कर देखा तो बस के नीचे रखी स्टैपनी (एक्स्ट्रा टायर) में आग लगी थी।
बस के अंदर सैल्फ पर रखा सामान जला
चालक और परिचालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत ही बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा। इस दौरान चालक परिचालक ने बस के पीछे बनी डिक्की में रखे बैग भी बाहर निकाल दिए। लेकिन आग लगने से मची अफरा तफरी के चलते बस के अंदर बनी सैल्फ में रखे बैगों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
बस में सवार थे 21 लोग
बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में 21 लोग सवार थे। जोकि पुरी तरह से सुरक्षित हैं। लेकिन पर्यटकों के बस के अंदर रखे सभी बैग जलकर राख हो गए। बस के नीचे रखे एक्स्ट्रा टायर में लगी यह आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस आग का गोला बन गई। इस दौरान आसमान में धुंए का गुब्बार उठता भी दिखा। बस में आग लगने की सूचना बीएसएल परियोजना की फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद आग बुझाने की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया बस पुरी तरह से जल चुकी थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलने पर सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस में सवार पर्यटकों के लिए आपास के होटलों में रहने की व्यवस्था करवाई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।