ऊना, 13 मई । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक बेहद ही सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक 32 साल के बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है। इस कर्मचारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हुई है। मामले की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली तो परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक की पत्नी इस घटना के बाद बेसुध हो गई।
ऊना के अंब से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर ऊना जिला के उपमंडल अंब के साथ लगती ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला की है। यहां स्विमिंग पूल में डूबने से बिजली विभाग के एक 32 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई है। यह कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। लेकिन जैसे ही स्विमिंग पूल में उतरा तो वापस बाहर नहीं निकल पाया।
32 साल की उम्र में युवक की मौत
मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी रोहिण जोल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। अजय कुमार 132 केवी सब स्टेशन में बतौर एसएसए कार्यरत था। बड़ी बात यह है कि अजय कुमार की शादी अभी मात्र डेढ़ साल पहले ही हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
बिजली विभाग में कार्यरत था युवक
बताया जा रहा है कि आज अजय कुमार छुट्टी के बाद अपने अन्य साथी कर्मचारियों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था। अजय ने गेट पर नियमानुसार पर्ची कटवाई और सबसे पहले पूल में नहाने उतर गया। जब उसके साथी कर्मचारी पूल पर पहुंचे तो उन्होंने अजय को स्विमिंग पूल में अचेत देखा। स्विमिंग पूल के कर्मचारियों ने अजय को तुरंत ही पानी से बाहर निकाला और उसे सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसएचओ अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और मृतक के साथी कर्मचारियों और स्विमिंग पूल के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।