न्यूज अपडेट्स
रिवालसर। जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार 58 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्म दास निवासी गांव डोह, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्म दास स्कूटी पर सवार होकर रिवालसर बाजार से देहरी गल्लू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिवालसर के वार्ड नंबर-3 के पास स्कूटी अचानक फिसल गई। स्कूटी स्लिप होते ही धर्म दास सड़क पर गिरकर घसीटते हुए धर्मपुर से मंडी की ओर जा रही एचआरटीसी बस के पिछले टायर की चपेट में आ गए। बस का टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की वजह दिनभर की बारिश से सड़क पर बनी फिसलन को बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।