न्यूज अपडेट्स
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा हो गया, जब दो महिलाओं ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों महिलाओं ने कभी चप्पलों से तो कभी हेल्मेट से शख्स को पीटती रही। इस मारपीट में व्यक्ति के कपड़े भी फाड़ दिए गए। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कहां का है मामला
मामला पुलिस थाना हरोली के तहत पंडोगा से सामने आया है। यह मारपीट पंडोगा में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ डीलर महिला और उसकी बहन ने की। इन दोनों ने हेल्मेट और चप्पलों से पेट्रोल पंप मालिक को पीट दिया। इतना ही नहीं मैनेजर भी कपड़े भी इन दोनों महिलाओं ने फाड़ दिए। अब पीड़ित मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस थाना हरोली में दर्ज करवाई है।
शुक्रवार शाम की घटना
पेट्रोल पंप मैनेजर पंकज कौशल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार रात को पंप पर डीलर अनीता और उसकी बहन परमजीत कौन पहुंची और उसके साथ बदतमीजी करने लगीं। जब उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया तो दोनों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान परमजीत कौर ने मुझे गले से पकड़ा और थप्पड़ मारे और हाथ में पकड़े हेलमेट से पीटा।
चप्पलों से पीटा
इसी बीच अनीता ने अपनी चप्पल उतारी और पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन और तेल भरवाने आए लोगों के सामने मेरी चप्पलों से बुरी तरह से पिटाई कर दी। दोनों बहनों ने मेरे सारे कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित मैनेजर पंकज कौशल ने हरोली पुलिस से दोनों बहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।