न्यूज अपडेट्स
जिला किन्नौर में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में एक एचआरटीसी बस आ गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्रियों, चालक और परिचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, बस नियमित सेवा के तहत पूह की ओर जा रही थी कि इसी दौरान टिंकू नाला के समीप अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने लगे। इनमें से कुछ पत्थर बस के ऊपर आ गिरे, जिससे बस की छत और कुछ खिड़कियों को नुकसान पहुंचा।
गनीमत यह रही कि यह घटना ऐसे समय पर हुई जब बस की रफ्तार धीमी थी और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को समय रहते नियंत्रित कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। बस को सड़क से हटाकर किनारे किया गया ताकि मार्ग पर आवाजाही बाधित न हो। इस संवेदनशील क्षेत्र में दोबारा कोई हादसा न हो, इसके लिए मौके पर पुलिस बल और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है।