Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

धर्मशाला IPL के सबसे सस्ते टिकट आधे घंटे में बिके - अब 3 हजार रुपए का मिलेगा टिकट, जानें कैसे लें टिकट

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। धर्मशाला स्थित एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस साल के आईपीएल मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है, और इस बार क्रिकेट प्रेमियों को पिछले साल के मुकाबले थोड़ी राहत मिली है। टिकटों के दामों में 300 रुपये तक की कटौती की गई है।

1200 रुपये में सबसे सस्ता टिकट, आधे घंटे में हुआ सोल्ड आउट

पंजाब किंग्स द्वारा 4 मई को होने वाले पंजाब बनाम लखनऊ मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री सोमवार से शुरू की गई। सबसे सस्ती टिकट 1200 रुपये में उपलब्ध थी, जो केवल एक स्टैंड के लिए थी और वह भी महज आधे घंटे में बुक हो गई। हालांकि, इस बार टिकट सस्ते ज़रूर हैं लेकिन विकल्प सीमित हैं। 1200 रुपये के टिकट के लिए इस बार सिर्फ एक स्टैंड था, जबकि पिछले साल चार स्टैंड उपलब्ध थे।

IPL टिकट रेट चार्ट: 2024 बनाम 2025

स्टैंड 2024 में कीमत 2025 में कीमत
वेस्ट स्टैंड-3 ₹1500 ₹1200
ईस्ट स्टैंड-1 ₹1500 उपलब्ध नहीं
वेस्ट स्टैंड-2 ₹2000 ₹1500
नॉर्थ-वेस्ट स्टैंड ₹2000 ₹1500
ईस्ट स्टैंड-2 ₹2000 ₹1500
वेस्ट स्टैंड-1 ₹7500 ₹6000
नॉर्थ-1 स्टैंड ₹1500 ₹1500
नॉर्थ-2 स्टैंड ₹1500 ₹1500
ईस्ट स्टैंड-3 ₹7500 ₹6000
नॉर्थ पैवेलियन --- ₹3500
नॉर्थ-1 लेवल-1 ₹2000 ---
नॉर्थ-2 लेवल-1 ₹2000 ---
पैवेलियन टैरेस ₹10000 उपलब्ध नहीं
क्लब लॉज ₹18000 उपलब्ध नहीं

GST और डिमांड के हिसाब से बढ़ सकते हैं दाम

इन टिकटों की कीमत में जीएसटी और टिकट बुकिंग शुल्क अतिरिक्त देना होगा। फ्रेंचाइज़ी ने इस बार टिकट की बेस प्राइस तो कम रखी है, लेकिन मांग बढ़ने पर कीमतें दोबारा बढ़ाई जा सकती हैं। 8 और 11 मई को होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट की दरों में भी बदलाव संभव है।

वेबसाइट पर टिकटों की तेज़ बिक्री

महज पौने घंटे में वेबसाइट पर 1200 और 1500 रुपये की पांच कैटेगरी के टिकट सोल्ड आउट हो गए। इससे स्टेडियम में मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की जबरदस्त दिलचस्पी का पता चलता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!