न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए केंद्र सरकार की विकास योजनाओं और महागठबंधन की विफलताओं पर जोरदार हमला बोला। बामपाली स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका पारंपरिक स्वागत किया।
बिहार की जनता अब विकास के साथ है
अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को दी गई परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि, “हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं बिहार को समर्पित की गई हैं। इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जनता ने अब तय कर लिया है कि वह जंगलराज नहीं, विकास चाहती है, और विकास के लिए एक बार फिर एनडीए की सरकार को मौका देगी।
महागठबंधन पर तीखा प्रहार
भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा, “बिहार और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नाम मात्र की पार्टी बन चुकी है। कोई उनके टिकट पर चुनाव लड़ना तक नहीं चाहता। महागठबंधन में न नेता बचा है, न नीति, और न ही नीयत।” उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या महागठबंधन में कोई एक ऐसा चेहरा है जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप न हो? उन्होंने महागठबंधन को “घोटालेबाजों का जमावड़ा” करार दिया और जनता से ऐसे लोगों को अस्वीकार करने की अपील की।
इन नेताओं को लिया निशाने पर
नीतीश कुमार की उम्र और राजनीतिक शैली पर उठे विपक्षी सवालों पर उन्होंने कहा कि “बड़े लोगों का अपमान करना कुछ लोगों की प्रवृत्ति और संस्कृति बन गई है।” वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा: “अब ममता बंगाल को नहीं जमती। वहां व्यापारी, महिलाएं और हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया, वो भी आज की बंगाल की हालत देख कर दुखी होंगे।” उन्होंने बंगाल के गौरवशाली अतीत का उल्लेख करते हुए स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की धरती पर आज की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।