न्यूज अपडेट्स
रिकांगपिओ : किन्नौर के रोला ढांक जिसे सुसाइड प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है, से दिल्ली के एक पर्यटक की गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दिवेश मान अशोक विहार दिल्ली के रूप में हुई है। मामला शुक्रवार शाम लगभग चार बजे का है। पुलिस को दिए बयान में टैक्सी चालक फूल सिंह चौहान ने बताया कि दिवेश मान कल्पा से टैक्सी में रोला ढांक घूमने गया था।
काफी समय बाद भी दिवेश जब टैक्सी के पास नहीं लौटा तो उन्होंने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया। संपर्क न होने पर घटनास्थल पर जाकर देखा तो दिवेश मान लगभग 150 मीटर खाई में गिरा हुआ था। चालक ने 112 हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी।
पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि दिवेश की मौत हो चुकी थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ अस्पताल लाया गया। उधर, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।