न्यूज अपडेट्स
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर परौर-मैंझा रोड के समीप निजी बस-बाइक की टक्कर में काल का ग्रास बने 24 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र शेर सिंह के परिजनों ने रोष स्वरूप कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया। वहीं गुस्साए परिजनों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए। वे बस के चालक को सामने लाने की मांग पर अड़े हुए थे।
परिजनों का आरोप था कि हादसे के बाद बस के चालक-परिचालक ने इंसानियत नहीं दिखाई। उन्हें युवक को अस्पताल लेकर जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया। वहीं जाम के चलते एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पुलिस टीम परिजनों से जाम को खुलवाने का आग्रह करती रही, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए थे।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे भवारना पुलिस थाना के एचएचओ गुरदेव सिंह ने मृतक युवक के परिजनों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया तब जाकर माहौल कुछ शांत हुआ, जिसके बाद एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर अस्पताल ले जाया गया है।