हिमाचल : बैंक के साथ की धोखाधड़ी, नकली सोना गिरवी रख लिया 20 लाख रुपए लोन

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां शातिरों ने किसी आम नागारिक को नहीं बल्कि एक बैंक के साथ ही धोखधड़की कर डाली है। शातिरों ने नकली सोना गिरवी रख कर लाखों का लोन ले लिया। मामले का खुलासा होने पर बैंक के अधिकारी पुलिस थाना पहुंचे और दोनों शातिरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

शिमला में स्थित बैंक से धोखाधड़ी

दरअसल प्रदेश की राजधानी शिमला जिला में स्थित एक्सिस बैंक की द मॉल शाखा में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां दो ग्राहकों ने बैंक को ही चूना लगा दिया। दोनों शातिरों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर एक बड़ा लोन ले लिया। जब मामले का खुलासा हुआ तो बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष परमार ने इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर शिमला में दर्ज करवाई। वहीं बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

दोनों ने लिया गोल्ड लोन

पुलिस को सौंपी शिकायत में शाखा प्रबंधक ने बताया कि दोनों ग्राहकों ने सब कुछ जानते हुए बैंक को धोखे में रखा। दोनों शातिरों ने जानबूझ कर बैंक को धोखा दिया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि बसंत लाल और इंदर जस्टा बैंक के ग्राहक हैं। इन दोनों ने ही बैंक से अलग अलग गोल्ड लोन लिया था। 

सोने की कोटिंग वाले गिरवी रखे गहने

बैंक ने जब बाद में जांच की तो पाया कि दोनों द्वारा गिरवी रखा गया सोना नकली है। दोनों ग्राहकों ने जानबूझकर सोने की कोटिंग वाले गहने बैंक में गिरवी रखे थे। इन गहनों में सोने की प्रतिशतता बिल्कुल भी नहीं थी। बैंक प्रबंधक ने बताया कि दोनों शातिरों की इस जालसाजी से बैंक को ब्याज सहित कुल 20 लाख 04 हजार 400 रुपए का नुकसान हुआ है। 

वहीं पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top