न्यूज अपडेट्स
मंडी। बरात से लौटते समय लोगों की कार हिमाचल प्रदेश के पंडोह डैम के किनारे शुक्रवार शाम खाई में गिरने से दूल्हे के बड़े भाई-भाभी और भतीजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई।किसी ने नहीं सोचा था कि घर से दुल्हन को लाने के लिए निकली बरात चार अर्थियों के साथ लाैटेगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद तरौर गांव में चीख-पुकार मच गई। शनिवार को शमशान घाट पर चार चिताएं एक साथ जलीं।
दूल्हे ने एक साथ सभी चिताओं को मुखाग्नि दी। यह मंजर देख हर आंख नम हो गई। कफन में लिपटी 11 माह की केन्जल की पार्थिव देह को परिजनों ने गोद में उठाकर श्मशानघाट तक पहुंचाया।