न्यूज अपडेट्स
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित पुलिस थाना राजगढ़ में तीन दुकानदारों के खिलाफ बिजली बोर्ड के एसडीओ के साथ मारपीट, गाली-गलौच, धमकियां देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई बिजली बोर्ड के एसडीओ की शिकायत पर आधारित है।
बिजली मीटर उतारने पर शुरू हुआ विवाद
यह मामला तब सामने आया जब बिजली बोर्ड के एसडीओ अंकित और उनकी टीम राजगढ़ में सात दुकानों के बिजली मीटर उतारने और कनेक्शन काटने के लिए पहुंची थी। इस कार्यवाही में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भी टीम के साथ मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, संबंधित दुकानों के शटर निर्धारित भूमि से बाहर निकाले गए थे, जो अवैध कब्जे के रूप में सामने आए थे। इसके बाद हाइकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार एसडीओ और उनकी टीम कार्रवाई के लिए वहां पहुंची।
दुकानदारों ने सरकारी कार्य करने से रोका
लेकिन जब टीम मीटर उतारने और कनेक्शन काटने के लिए पहुंची, तो दुकानदारों ने बवाल मचा दिया। तीन दुकानदारों ने न केवल एसडीओ के साथ हाथापाई की, बल्कि गाली-गलौच और दुर्व्यवहार भी किया। साथ ही अधिकारियों को धमकी भी दी। इस घटना के बाद कार्रवाई को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया और टीम को वापस लौटना पड़ा।
पुलिस में शिकायत दर्ज
बिजली बोर्ड के एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि की कि एसडीओ की शिकायत के आधार पर राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और अब आगामी जांच की प्रक्रिया जारी है।