न्यूज अपडेट्स
शिमला। एचआरटीसी कर्मचारियों की यूनियनें मांगों को लेकर दो गुटों में बंट गई है। चालक परिचालकों को रात्रि भत्ते का पांच करोड़ जारी होने व अन्य मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद छह यूनियनों ने हड़ताल से किनारा कर लिया है जबकि दूसरी तरफ चालक परिचालक संघ अपनी मांगों पर अडिग है।
चालक परिचालक संघ ने गुरुवार को दोबारा बैठक बुलाई है। इस बैठक में आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं, पांच करोड़ जारी करने के लिए सीएम, उपमुख्यमंत्री व एचआरटीसी उपाध्यक्ष का कर्मचारियों ने आभार व्यक्त किया है।
एक तरफ सरकार ने ड्राइवर कंडक्टरों को उनके नाइट ओवर टाइम में पांच करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है तो दूसरी तरफ ड्राइवर कंडक्टर यूनियन मानने को तैयार नहीं है। ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह और कंडक्टर यूनियन के प्रधान प्रीत मोहिंदर सिंह ने ऐलान किया कि उनका संघर्ष जारी रहेगा।
जब तक सरकार से उनका पूरा पैसा नहीं आ जाता। गुरुवार को यह यूनियन अपनी सामूहिक अवकाश की चिट्टी प्रबंधन को सौंपेगी और इनको दो-तीन दिनों का समय देगी।