न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर और अर्की की सीमाओं पर हुए त्रिवेणी घाट ग्रामीण जल आंदोलन की सफलता पर क्षेत्रवासियों और प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा 16 मार्च को त्रिवेणी घाट में विशाल देव आभार यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के आराध्य बाड़ू बाड़ा देव अपने सैकड़ों देवलुओं के साथ पधारेंगे और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
जन आंदोलन की ऐतिहासिक जीत
अली खड्ड संघर्ष समिति त्रिवेणी घाट के संयोजक एडवोकेट रजनीश शर्मा ने जानकारी दी कि इस ग्रामीण जल आंदोलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने अपनी खेती, घराट और बिलासपुर जिले की 35 से 40 पेयजल योजनाओं को बचाया था। अंबुजा फैक्ट्री को पानी ले जाने की योजना से भविष्य में संभावित जल संकट को रोकने के लिए हजारों लोगों, जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति ने मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाया।
कंपनी प्रबंधन ने किया था आंदोलन को दबाने का प्रयास
उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने आंदोलन को दबाने के प्रयास किए, लेकिन जब बाड़ू बाड़ा देवता स्वयं त्रिवेणी घाट पहुंचे और आंदोलनकारियों को आशीर्वाद दिया, तब यह मुद्दा शांत हुआ और सरकार व कंपनी को झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मामले में मध्यस्थता की और सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से जनता के अधिकारों की रक्षा की।