न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। बंबर ठाकुर हमले के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बोलेरो गाड़ी का चालक घुमारवीं के रोहिन गांव का निवासी 24 वर्षीय रितेश शर्मा उर्फ रिशु भी शामिल है। बंबर पर फायरिंग करने के बाद हमलावर रितेश की सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर ही मंडी की तरफ आए थे। अटैम्ट टू मर्डर की इस साजिश में रितेश की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।
रितेश यहां चक्कर में मिल्क प्लांट के ठीक सामने पिछले तीन-चार माह से क्वार्टर ले रखा है। वारदात वाले दिन शुक्रवार देर शाम बिलासपुर पुलिस की टीम यहां चक्कर में पहुंच गई थी। रात भर यहीं पर रितेश से पूछताछ की गई, उसके क्वार्टर की भी गहन तलाशी ली गई। शनिवार तड़के ही पुलिस उसे अपने साथ बिलासपुर ले गई।
मकान मालिक होशियार चंद ने बताया कि एक महिला को उन्होंने चक्कर में अपना मकान किराए पर दे रखा है, रितेश उसका भांजा है और तीन महीने से यहीं पर रह रहा है, उसने एनएचएआई में अपनी गाड़ी किराए पर लगा रखी है।
अटैप्ट टू मर्डर का केस दर्ज, तीन अरेस्ट
बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में बिलासपुर पुलिस ने अटैंप्ट टू मर्डर का केस दर्ज किया है। इसमें बीएनएसएस की सेक्शन 109, 3 (5) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर हुई है। पुलिस ने इस मामले में नैना देवी के धारोट गांव निवासी रोहित कुमार राणा (29 साल), बिलासपुर के बिनौला गांव निवासी 33 वर्षीय मंजीत सिंह नड्डा व बोलेरो चालक रितेश शर्मा (24 साल) को अरेस्ट करते हुए इन तीनों पर कानून का शिकंजा कस दिया है।