न्यूज अपडेट्स
शिमला। HPCL का एक बड़ा अफसर किसी को बिना बताए और परिवार को सूचना दिए बिना बीते 6 दिन से लापता हो जाए, लेकिन दफ्तर में इसकी कोई सूचना न हो, क्या यह संभव है। अब इस लापता अधिकारी की पत्नी ने HPCL के उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और जानबूझकर छुट्टी न देने का आरोप लगाते हुए सीएम सुक्खू से तलाश की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने लापता पति को खोजकर लाने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।
लापता अधिकारी का नाम विमल नेगी है, जो HPCL में प्रमुख अभियंता हैं। सीएम को लिखे पत्र में विमल की पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया है कि उनके पति के साथ बीते 6 माह से उच्च अधिकारी अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार, जानबूझकर चिकित्सा हेतु अवकाश न देना एवं बार-बार प्रशासनिक कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं। 10 विमल 10 मार्च 2025 से शिमला से लापता हैं। नकी गुमशुदा/लापता होने की एफआईआर पुलिस थाना सदर शिमला में दर्ज है। विमल नेगी के पास दो मोबाइल नंबर हैं, जो 10 मार्च से बंद चल रहे हैं। पति को अंतिम बार बिलासपुर जिले के घुमारवीं में कंदरौर पुल के नजदीक देखा गया है।
किरण नेगी ने कहा कि HPCL के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने हमें आधिकारिक रूप से उनकी गुमशुदगी के बारे में सूचित नहीं किया गया है। किरण नेगी ने HPCL के आला अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में एसआईटी के गठन की मांग भी की है। बिजली बोर्ड के अभियंताओं और कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने भी मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है।
धर्मशाला, चंडीगढ़ और बिलासपुर में तलाश रहीं टीमें
विमल नेगी की तलाश के लिए पुलिस ने चंडीगढ़, धर्मशाला और बिलासपुर में टीमों को भेजा है लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन बिलासपुर जिले के नौणी के समीप भराड़ी वाइफरकेशन के समीप उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज देखा गया है