हिमाचल: नकली सोना गिरवी रखकर 14.58 लाख रुपए की धोखाधड़ी, महिला समेत तीन लोगों पर FIR दर्ज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के धोखाधड़ी-ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। आए दिन ऐसे कई अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं- जिसमें शातिर नए-नए हथकंडे अपनाकर जालसाजी कर रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है- जहां पर महिला समेत तीन लोगों ने एक नामी बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।

बैंक से धोखाधड़ी

दरअसल, एक्सिस बैंक में शातिरों ने नकली सोना गिरवी रख कर करीब 14.28 लाख रुपए का ऋण ले लिया है। मामले की शिकायत एक्सिस बैंक कुल्लू शाखा के संचालन प्रबंधक ने दर्ज करवाई है।शिकायतकर्ता ने बताया कि साल 2023 में एक महिला सहित तीन लोगों ने उनके बैंक से 14.28 लाख रुपए का ऋण लिया है। जिसकी एवज में उन लोगों ने बैंक के पास सोना गिरवी रखा था- जो कि नकली निकला है। उन्होंने बताया कि बैंक से तीनों लोगों ने अलग-अलग लोन की रकम ली है और मौज कर रहे हैं।

किसने कितना लिया लोन?

हरिराम निवासी जाणा, कुल्लू- 5,37,700 रुपए
ठाकुर दास निवासी जरोल, कुल्लू- 3,58,600 रुपए
लता देवी निवासी दलाशनी, कुल्लू- 5,32,400 रुपएलोन के पैसे वापस करने की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद भी इन तीनों ने बैंक को पैसे वापस नहीं लौटाए। ऐसे में बैंक प्रबंधन की ओर से उसे कई बार नोटिस जारी किया गया। मगर इनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसी के चलते बैंक ने तीनों शातिरों द्वारा जमा करवाए सोने की ऑडिट जांच की। जांच में पाया गया कि तीनों लोगों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। तीनों लोगों ने लोन लेने के लिए नकली सोने का इस्तेमाल किया था।

महिला समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए ASP कुल्लू संजीव चौहान ने बताया पुलिस टीम द्वारा मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बैंक संचालन प्रबंधक की शिकायत के आधार पर महिला समेत तीनों लोगों के खिालफ BNS की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top