डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना। उपमंडल हरोली के पंजावर निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि बंगाणा के रौणखर निवासी रवि जो सोशल मीडिया पेज चलाता है, उसने हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

पंजावर निवासी शिकायतकर्ता दीपक मनकोटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रवि ने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उपमुख्यमंत्री पर धार्मिक स्थलों में दखलंदाजी करने और एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। पोस्ट में लिखा गया कि “कब्रों की पूजा करने वाले मुकेश अग्निहोत्री देवभूमि के मठ-मंदिरों में घुसपैठ कर रहे हैं। वह जिहादी इकोसिस्टम को मजबूत कर रहे हैं।” इतना ही नहीं मुकेश अग्निहोत्री ने डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में भी घुसपैठ की है। मठ की गद्दी के उत्तराधिकारी ने अपने कुकृत्यों को छिपाने के लिए मुकेश अग्निहोत्री के आगे घुटने टेक दिए हैं। ऐसे में सनातन के दुश्मन राजनेताओं और अधर्मी बाबाओं को धार्मिक स्थलों से दूर भगाना होगा।

इसके अलावा पोस्ट में डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम को लेकर भी विवादित बातें लिखी गई हैं। दीपक मनकोटिया का कहना है कि रवि द्वारा शेयर किए गए 15 मिनट के वीडियो में आश्रम की छवि को धूमिल करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। 

शिकायतकर्ता के अनुसार इस तरह की भाषा से हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव पैदा हो सकता है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर रवि निवासी रौणखर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top