हिमाचल: भाजपा नेता के घर ED की रेड, हिमाचल से जुड़ा है मामला, पढ़ें यह रिपोर्ट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हरियाणा भाजपा (BJP)  के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के पानीपत स्थित घर पर ED ने गुरुवार सुबह रेड डाली। यह छापा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीन विवाद के मामले में डाला गया है। सुबह ED की टीम 4 गाड़ियों में नीतिसेन के घर पहुंची थी। टीम अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लेकर आई है। बताया जा रहा है कि नीतिसेन के घर पर भारी मात्रा में कैश जमा है।

BJP के वरिष्ठ नेता के घर ED की रेड

नीतिसेन भाटिया पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा हैं। वे पानीपत में भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन सेन के पिता हैं। फिलहाल घर के अंदर जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर वहां सीआरपीएफ लगा दी गई है। नीति सेन के बेटे नवीन पहले एक मामले में गिरफ्तार भी हुए थे। नीति सेन दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

रेड के समय नवीन भाटिया भी मौजूद

गुरुवार सुबह ईडी की टीमों ने पानीपत में भाजपा के मेयर पद के दावेदार नवीन सेन के पिता भाजपा नीति सेन भाटिया के घर पर दस्तक की। इस दौरान कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें ईडी की कई गाड़ियां घर के बाहर नजर आ रही हैं और पैसे गिनने की मशीनें उठाए हुए कुछ लोग घर के अंदर जा रहे हैं।

हिमाचल से जुड़ा मामला

सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जमीनी विवाद से जुड़े मामले में की गई है। इस खबर पर हमारी लगातार नजर रहेगी और हम आपको हर नया अपडेट देते रहेंगे। रेड के समय घर में बीजेपी के पानीपत से मेयर पद के दावेदार नवीन भाटिया भी मौजूद थे l

मौसा का हाथ पकड़कर चलना सीखा

नीति सेन भाटिया 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने।  कामकाज के मामले में हमेशा सख्त मिज़ाज के माने जाने वाले नीति सेन ने साल 1991 और 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा। करनाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अपने मौसा नीति सेन भाटिया का हाथ पकड़कर ही राजनीति में कदम रखा ऐसा माना जाता है।  नीति सेन भाटिया का परिवार पाकिस्तान के मुल्तान से आया हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top