हैवानियत: युवक को किडनैप करके किया कुकर्म, युवक के प्राइवेट पार्ट पर लगाया करंट, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
मोहाली/शिमला. हिमाचल के शिमला के रहने वाले एक युवक से चंडीगढ़ से सटे मोहाली में हैवानियत की गई है. युवक ने मोहाली के एक सरपंच पर संगीन आरोप लगाए हैं. युवक को किडनैप करने के बाद कुकर्म किया गया है. शिमला में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद मामला मोहाली पुलिस को मामला भेज दिया गया है. युवक ने एक वीडियो भी जारी की है और अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बयान की है. उधर, आईजीएमसी अस्पताल शिमला में युवक का मेडिकल भी हुआ है, जिसमें कुकुर्म की पुष्टि की गई है।

जानकारी के अनुसार, शिमला का युवक चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. उसे किडनैप करने के बाद उसका यौन शोषण किया गया है.पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया गया और यौन संबंध बनाने की वीडियो बनाई गई है. अपमानित महसूस करते हुए छात्र ने जान देने की कोशिश की और रोते हुए अपनी आपबीती की वीडियो बनाई। शिमला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला खरड़ पुलिस को ट्रांसफर किया है. खरड़ पुलिस ने राजपुरा के सरपंच सहित दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।

पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया गया और गुदा में छड़ी डाल दी गई. आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और यौन संबंध बनाने की वीडियो भी बनाई. साथ ही ब्लैकमेल कर युवक के मोबाइल से जबरन 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. गन प्वाइंट पर उससे उसकी एक्सयूवी कार जबरन बेचने की वीडियो भी बनवाई गई. साथ ही चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 4 लाख की फिरौती भी मांगी गई।.

पंजाब यूनिवर्सिटी में एमए का छात्र

एफआईआर के अनुसार, आरोप है कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी में एमए का छात्र है और पार्ट टाइम इंश्योरेंस एजेंट है. साहिल के अनुसार, हरजीत सिंह और उसके दोस्त करम उसे बीमा एजेंट के रूप में उनके कार्यालय में काम करने का दबाव बना रहे थे. वे उसे आरटीओ का काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे और उनके 0009 वीआईपी नंबर को बुक करने के लिए धमका रहे थे, जो उसके हाथ में नहीं था. युवक ने बताया कि लोहड़ी से दो दिन पहले, 11 जनवरी को, उपर्युक्त दोनों व्यक्ति सनी एन्क्लेव में उसके फ्लैट पर आए. उन्होंने फ्लैट के बाहर आकर उसे धमकी दी और बाहर बुलाया. युवक ने मदद के लिए अपने मकान मालिक जगतार को बुलाया, क्योंकि उसे यकीन था कि वे उस पर हमला करेंगे. मकान मालिक के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला, लेकिन आरोपी युवक को लेकर चले गए और बाहर ले जाकर मारपीट की.

कौन है आरोपी

शिकायत में मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत निवासी गांव रामनगर (राजपुरा) और उसके दोस्त करम देव सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह पर आरोप लगाए गए हैं.  22 जनवरी को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में युवक का मेडिकल हुआ है, जिसमें कुकुर्म की पुष्टि की गई है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top