न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। प्रदेश के नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 21 फरवरी शुक्रवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
राजेश धर्माणी सुबह बचत भवन, उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जिले में चल रही विकास परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।
इसके पश्चात, वह जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक में भाग लेंगे और जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे।