न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर (अमित शर्मा) । बिलासपुर नेशनल हाइवे पर चमाकड़ी पुल के समीप सुबह सवेरे के एक ट्रक ओर ऑल्टो कार के बीच भिड़ंत हो गई।
जानकारी के मुताबिक एक ऑल्टो कार दाड़लाघाट से भराड़ी घाट की ओर जा रही थी व ट्रक भराड़ी घाट से शिमला की ओर जा रहा था कि चमाकड़ी पुल के समीप मोड़ पर दोनों में टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही कि कार सवारों को कोई चोटें नहीं आई। लेकिन हादसे के बाद दोंनो तरफ लंबा जाम लग गया। करीबन आधे घण्टे के बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मोड़ पर पड़े गड्ढे की बजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता है ।
उंन्होने लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क मार्ग पर इस जगह हादसे का कारण लोक निर्माण विभाग है जो प्रतिदिन इस रास्ते से आते जाते है लेकिन मौजूद गड्ढे की तरह उनका ध्यान नहीं जाता। उंन्होने मांग उठाई है कि इस गड्ढे को जल्द से जल्द भरकर सड़क को दुरुस्त किया जाए अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।